अकाली दल को बड़ा झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा, भाजपा में‌ शामिल होने की चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 05:07 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली एक पोस्ट के जरिए दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भेजे पत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात करते हुए लिखा है कि वह पार्टी के उत्थान के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, पिछले अढ़ाई दशकों में उन्होंने बहुत ईमानदारी से काम करते हुए लोगों की आवाज उठाई है। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को उन्होंने पूरी ईमानदारी और कर्मठता से निभाया है। फिलहाल इस जिम्मेदारीयों को निभाने में असमर्थ हूं और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं आपको अपने इस्तीफे की एक प्रति चंडीगढ़ कार्यालय भेज रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करेंगे। 

उनके इस्तीफा देने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन इस्तीफा देने के बाद उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अफवाहों का बाजार गरम रहा। आज दिन में विभिन्न नेता कई बार पत्रकारों से इसकी जानकारी लेने के लिए फोन घुमाते रहे। अकाली दल के नेता सुखविंदरपाल सिंह गरचा से संपर्क करने पर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की लेकिन और जानकारी नहीं दी व किसी भी पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि वह भविष्य में जो भी फैसला लेंगे उसकी जानकारी जरूर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News