Punjab: शहर में चल रहा है यह अवैध धंधा, पुलिस के कानों कान खबर नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:23 PM (IST)

लुधियाना (बेरी):  पंजाब पुलिस ने अपराधियों और नशा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है।लेकिन गैर-कानूनी लॉटरी और सट्टेबाजों ने में फिर भी पैर पसारे हुए हैं। कुछ माह पहले डी.जी.पी. ने ऐसे अवैध लॉटरी चलाने और जुआ खिलवाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि, उस समय पंजाबभर में बड़ी कार्रवाई के तहत सैंकड़ों लोगों पर कार्रवाई हुई थी लेकिन कुछ महीने सख्ती के बाद फिर गैर-कानूनी लॉटरी शुरू हो गई।

दरअसल, लुधियाना में तैनात पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सबसे पहले अवैध लॉटरी चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने सीधे तौर पर ए.डी.सी.पी. और ए.सी.पी. एवं थाना प्रभारियों को चेतावनी दी थी कि जिसके एरिया में अवैध लॉटरी चलेगी तो इसका वह खुद जिम्मेदार होगा जिसके बाद शहर में पूरी तरह से अवैध लॉटरी बंद हो गई थी लेकिन उनके तबादले के बाद फिर से शहर में लॉटरी माफिया ने पैर पसारना शुरू कर दिया।

हालांकि, समय-समय पर उन पर कार्रवाई होती रही, मगर फिर भी अवैध लॉटरी चलाने वालों की संख्या बढ़ती ही गई।  आज शहर में कई करियाना स्टोर, कई हेयर ड्रैसर और कई अन्य दुकानों के अंदर दुकान बनाकर लॉटरी का धंधा चला रहे है। कई लोग तो किराए के घरों के अंदर से अवैध लॉटरी का धंधा चला रहे हैं।

शहर में आज भी लॉटरी की अवैध दुकानें चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अवैध लॉटरी संचालक थाना पुलिस के साथ सैटिंग कर अपना धंधा चला रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ए.डी.सी.पी. (जोन)-1, 2, 3 और 4 के तकरीबन इलाके में लॉटरी की दुकानें चल रही है। अगर पुलिस चाहे तो अवैध लॉटरी बिल्कुल बंद हो सकती है, मगर पुलिस की मिलीभगत से ही यह धंधा फल-फूल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News