Punjab : लॉटरी की आड़ में चल रहा था यह अवैध कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:18 PM (IST)

लुधियाना (राम) : सरकारी लॉटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगवाने वाले को थाना जमालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी आंसल कॉलोनी भामियां कलां के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गश्त के दौरान जमालपुर चौक पर पुलिस पार्टी मौजूद थी तो मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी सिमरनजीत सिंह सरकारी लॉटरी की आड़ में पर्ची दड़ा-सट्टा लगवाता है। पुलिस ने आरोपी को 1700 रुपए, पेपर बोर्ड, पैन और पर्चियां बरामद की।