Punjab : विवादों में घिरा शहर का यह स्कूल, FIR दर्ज, मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 12:10 AM (IST)

लुधियाना  (सहगल) : इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा दायर की गई शिकायत पर न्यू हायर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइंस, लुधियाना की प्रबंध समिति के खिलाफ पुलिस डिवीजन नंबर 5 में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, शिकायत पहले पुलिस कमिश्नर, लुधियाना को दी गई थी। बाद में, शिकायत को एसएचओ, पुलिस डिवीजन नंबर 5, लुधियाना को मार्क किया गया, जिसके बाद स्कूल प्रबंध समिति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, लुधियाना द्वारा रियायती दरों पर स्कूल चलाने के लिए 4.71 एकड़ (1.59 और 3.12 एकड़) की जमीन आवंटित की गई थी। लेकिन मौजूदा स्कूल प्रबंधन ने आवंटन की शर्तों के खिलाफ जाकर स्कूल की जगह को कई हिस्सों में बांट दिया और अवैध रूप से जमीन दूसरे लोगों को हस्तांतरित कर दी। इस तरह जमीन का बंटवारा कर उसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया। एफआईआर के अनुसार जमीन हस्तांतरित करने के बाद अलग-अलग लोगों को ऊंचे किराए पर जमीन का कब्जा दे दिया गया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लुधियाना द्वारा स्कूल के पक्ष में किए गए सेल डीड में छेड़छाड़/काट-छांट पाई गई। ऐसे में स्कूल की प्रबंधक कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले गत वर्ष में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ने लुधियाना से सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा के हस्तक्षेप से स्थानीय न्यू हाई स्कूल की प्रबंधक कमेटी के खिलाफ जांच शुरू की थी। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर डीसी ऑफिस को पूरी निर्णायक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News