Punjab : विवादों में घिरे Congress के यह सीनियर नेता, Notice जारी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 06:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुशलदीप सिंह ढिल्लों विवादों में घिर गए हैं। दरअसल अपने एक इंटरव्यू को लेकर कुशलदीप सिंह ढिल्लों सुर्खियों में आ गए हैं, जिसमें उन पर पार्टी अुशासन उल्लंघन के आरोप लगे हैं। एक निजी चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू पर कुशलदीप सिंह ढिल्लों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। पंजाब कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि कल आपके द्वारा लोकल चैनल पर दिया गया इंटरव्यू पार्टी अनुशासन का उल्लंघन माना जाता है। बता दें कि कुशलदीप सिंह ढिल्लों फरीदकोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। 

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सैक्रेटरी कैप्टन संदीप संधू की तरफ से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि आपके द्वारा दिया गया इंटरव्यू पंजाब कांग्रेस मामलों के महासचिव-इंचार्ज द्वारा जारी की गई उस दिशा-निर्देश का भी उल्लंघन है, जिसमें पार्टी के मुद्दों को सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने पर रोक लगाई गई थी। इसलिए आपको 3 दिनों के भीतर इसका स्पष्टीकरण देने का अवसर दिया जाता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News