Punjab : रेल यात्रा करने वाले सावधान ! घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह अहम खबर

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 07:40 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सोमवार को पंजाब भर में ट्रेनें रोकने का ऐलान किया गया है। दल के जनरल सेक्रेटी महिंदपाल सिंह की तरफ से जारी विडियो में कहा गया है कि दल के अलग-अलग ओहदेदार अपने अपने इलाकों में रेलवे ट्रैक पर बैठ कर रोष प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से प्रार्टी प्रधान सिमरनजीत सिंह मान की अगुवाई में सोमवार को 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक अलग अलग-अलग स्थानों पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बंदी सिख्यों की रिहाई को लेकर, डिब्रूगढ़ जेल में एन.एस.ए.के अधीन दर्ज किए झूठ मामले में बंद किए गए अमृतपाल सिंह  व उसके साथियों पर जेल में हो रहे अत्यचार के विरोध में धरना  लगा कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उनकी मांग है कि अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के खिलाफ झूठे केसों को रद्द कर उन्हें इंसाफ दिया जाए और उन्हें पंजाब वापस लाया जाए। धरना दे रहे किसानों की मांगों को जल्द माना जाए और उनके सभी मामलें हल किए जाए , इस दौरान शुभकरण की मौत को लेकर भी उसके परिवार को इंसाफ दिया जाए। 

यह भी पढ़ें- पुलिस प्रशासन में फेरबदल, DSPs के हुए तबादले, पढ़ें List

महिंदरपाल ने बताया कि इस दौरान अन्य मजदूर यूनियनों के लोग भी उनका साथ दें ताकि उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाया जा सके। इस बंद को कामयाब करने के लिए पार्टी के ओहदेदारों की डयूटियां लगाई गई है, जोकि अपने अपने वर्करों को लेकर ट्रेनें रोक कर अपना रोष जाहिर करेंगे। 4 मार्च को पंजाब से निकलनी वाली ट्रेनों को रोका जाएगा, इसके लिए कोई भी स्थान निश्चित नहीं किया गया है, बल्कि इस इलाके में भी ओहदेदारों की डयूटी होगी, वहीं पर ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। दूसरी तरफ से बंद की कॉल को देखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से पहले ही सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से 3 मार्च को देर रात से ट्रैकों पर गश्त बढ़ाई जा रही है और सवेंदनशील इलाकों में स्थित फाटकों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो । ट्रैक पर डयूटी देने वाले गेटमैनों, फाटकों पर डयूटी देने वाले कर्मियों को भी सर्तक किया गया है ।

यह भी पढ़ें- पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फिर दी खुशखबरी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News