Punjab से हिमाचल जाने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें! जानें क्या है पूरी खबर...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:29 PM (IST)

नूरपुर बेदी (अविनाश शर्मा) : सोशल मीडिया एक्टिविस्ट व पंच एम.पी. शर्मा ने कहा कि भरतगढ़ से ककराला होते हुए हिमाचल जाने वाली रोड़ की खस्ता हालत के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पंजाब और हिमाचल सरकार के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुल का निर्माण न होने के कारण इस रोड़ पर रोजाना काम के लिए हिमाचल जाने वाले लोगों की मोटरसाइकिलें और वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त रोड़ की हालत इतनी खराब है कि रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। भारी टिप्परों की आवाजाही के कारण रोड़ में गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं ककराला के पास ग्रामीण रोड़ पर अवैध रूप से टोल प्लाजा भी बना दिया गया है।

जिससे लोगों को खुलेआम लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि न तो सड़क है और न ही पुल, फिर टोल का क्या मतलब है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें इस समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करना होगा ताकि पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग भी इस ओर ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika