वाहन चालकों को लेकर पंजाब में जारी हुए नए आदेश, तुरंत होगा Action
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:10 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब में पड़ रही घनी धुंध के चलते वाहन चालकों के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासनिक परिसर में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित बैंबी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संगरूर जिले में करवाई जाने वाली विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इन दिनों घना कोहरा काफी है और जहां वाहन चालकों से इस समय अधिक सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है, वहीं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाईवे व अन्य राजमार्गों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। सड़कों पर लोगों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने चाहिए ताकि घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी उपमंडल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपनी देखरेख में ऐसे ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करवाएं जहां दुर्घटनाओं का खतरा रहता है तथा एहतियात के तौर पर वहां रिफ्लेक्टर व चेतावनी चिह्न लगाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, नुक्कड़ नाटकों तथा शिक्षण संस्थानों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक संदेश पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए। एडीसी ने यातायात पुलिस को भी सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के आसपास बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, इसलिए इनकी नियमित जांच की जानी चाहिए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।