पंजाब में बस-रेल सेवा ठप्प, यात्री परेशान, मची हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 11:01 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): किसानों के पंजाब बंद को भारी समर्थन मिला। महानगर बठिंडा के सभी प्रमुख बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे। बस तथा रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प रहा। दूध तथा सब्जियों की सप्लाई भी बंद रही। बस स्टैंड के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। व्यापारियों तथा दुकानदारों ने बंद को पूरा समर्थन देते हुए अपने कारोबार तथा दुकानों को पूरी तरह बंद रखा।

PunjabKesari

सड़कों पर आम लोगों का आवागमन भी बहुत कम रहा जिस कारण सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा रहा। महानगर बठिंडा में किसानों ने भाई कन्हैया चौक पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया और आवाजाही को पूरी तरह ठप्प किया। पुलिस ने कई सड़कों पर बैरिकेडिंग करके यातायात को अन्य सड़कों की ओर डायवर्ट किया।

PunjabKesari

बाहर से आने वाले कुछ यात्री बस स्टैंड पर भी फंसे रहे व बसें न मिलने के कारण उन्हें और  वैकल्पिक माध्यमों से अपनी मंजिल की ओर रवाना होना पड़ा। शहर की मुख्य सब्जी मंडी के अलावा अन्य सब्जी मंडियां भी पूरी तरह बंद रही। जिले में किसानों ने संगत कैंचियां, मौड़ मंडी , तलवंडी साबो तथा रामपुरा फूल  में भी धरने देकर रोष प्रदर्शन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News