दो पंजाबी सिंगरों के बीच में टकराव, बीच सड़क चली गोलियां, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:14 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब के मोहाली में पंजाबी सिंगर प्रिंस रंधावा और प्रताप रंधावा के बीच विवाद हो गया। मामूली रोड रेज का मामला देखते ही देखते झगड़े में बदल गया, और इस दौरान गोलियां चलने की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक, प्रताप रंधावा अपने परिवार के साथ बेस्टेक मॉल से मूवी देखकर अपनी मर्सिडीज कार में निकल रहे थे। उसी समय सिंगर प्रिंस रंधावा सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कार प्रिंस को हल्के से टच कर गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई और फायरिंग तक पहुंच गया।
वहीं घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर प्रिंस रंधावा को बहसबाजी करते देखा जा सकता है, जबकि कुछ महिलाएं झगड़ा शांत कराने की कोशिश करती नजर आती हैं। वहीं कुछ लोग दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास भी कर रहे हैं। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
डीएसपी सिटी-2 हरमिसरन सिंह बल ने बताया कि पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रताप रंधावा के बयान के आधार पर पंजाबी सिंगर प्रिंस रंधावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोली किसने और किस परिस्थिति में चलाई। घटना दौरान जिस पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई है, वह लाईसैंसी बताई जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच जारी है।


