नैक ने बढ़ाई University की धड़कनें, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, अपातकाल जैसी स्थिति
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:54 AM (IST)

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी में 4 से 6 अक्तूबर को द नैशनल एसैस्मैंट एंड एक्रीडेशन कौंसिल (नैक) की टीम दौरा करने पहुंच रही है। नैक की टीम यूनिवर्सिटी से सबंधित हर पहलू का मूल्यांकन करेगी। इसके बाद ही अपनी तरफ से यूनिवर्सिटी रेंकिंग पर अपना फैसला देगी। यूनिवर्सिटी के इन्फ्रांस्ट्रक्चर से लेकर शैक्षणिक प्रणाली व स्तर में कोई कमी न रह जाए। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन दिनों आपातकाल जैसी स्थिति कर्मचारियों के लिए बना दी है।
यूनिवर्सटी प्रशासन की तरफ से अपनी तैयारियां पूरी करने के लिए कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो कर्मचारी शनिवार व रविवार को घरों में आराम से समय बिताते आ रहे थे, वे इन दिनों में काम में जुटे हुए हैं। यही नहीं 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती पर भी कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं रह गया है। अधिकतर विभागों के कर्मचारी इस दिन भी अपनी ड्यूटी में पहुंचे। यही आगे भी 6 अक्टूबर तक जारी रहने वाला है।
पंजाबी यूनिवर्सिटी ए प्लस ग्रेड के लिए लगा रही है जोर
पंजाबी भाषा के आधार पर बनी पंजाबी यूनिवर्सटी मौजूदा समय में ए ग्रेड पर है। यूनिवर्सिटी का प्रयास न सिर्फ इस ग्रेड को बनाए रखना है बल्कि साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन चाह रहा है कि इस बार इस बार ए क्लास ग्रेड हासिल कर लिया जाए। इसके लिए यूनिवर्सिटी हर तरह का प्रयास कर रही है। एकादमिक सुधारों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए भी कई तरह के बदलाव किए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन चाहता है कि मौजूदा ग्रेड से आगे बढ़ते हुए ए प्लस ग्रेड लेकर इसे ऊंचे स्तर पर पहुंचाया जाए।
क्या है यूनिवर्सिटी का दायरा
मौजूदा समय में पंजाबी यूनिवर्सिटी 600 एकड़ में फैली हुई है। इसमें 1500 के करीब अध्यापक एवं 14000 स्टूडैंट्स हैं। इसमें विभिन्न विषय शामिल हैं। इसमें 70 से ज्यादा विभाग, 27 रीजनल सैंटर, कांस्टीच्यूएंट कालेज व कैंपस हैं एवं 274 के करीब कालेज इसके साथ पंजीकृत हैं।
नैक के क्या मायने हैं
द नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन कौंसिल (नैक) 1994 से देश भर के कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटियों की एसैस्मेंट करने व इन्हें ग्रेड प्रदान करने का काम कर रही यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यू.जी.सी.) की एक एजैंसी है। इसका काम है उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करना व समय-समय पर उन्हें ग्रेड प्रदान करना। मूल्यांकन में शिक्षा के स्तर, छात्रों को मिल रही शिक्षा का स्तर, अध्यापकों का स्तर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल किया जाता है। इसके बाद ही संस्था को ग्रेड दिया जाता है। इस ग्रेड के आधार पर ही यूनिवर्सिटी को मिलने वाली वित्तीय सहायता एवं प्रोजैक्ट फंडस पर निर्णय होते हैं।
वाइस चांसलर प्रो. अरविंद हर विभाग की खुद कर रहे निगरानी
नैक टीम के दौरे को लेकर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अरविंद यूनिवर्सिटी के प्रत्येक विभाग की खुद निगरानी कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी का हर विभाग अपने स्तर पर अपनी विभाग की प्रगति रिपोर्ट व प्राप्तियों की रिपोर्टें तैयार कर रहे हैं। वाइस चांसलर खुद हर विभाग की रिपोर्ट देख रहे हैं और सभी विभागों को अपने सुझाव दे रहे है। वाइस चांसलर खुद नैक टीम के समक्ष यूनिवर्सिटी की प्राप्तियों की प्रैंजेटेंशन देंगे।