Punjab : वोटिंग मशीन खराब होने पर हंगामा, वोटिंग कैंसल करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:11 PM (IST)

लुधियाना :  स्थानीय सरपंच कालोनी के पी.एस.एन. स्कूल के बूथ नंबर 111 में मशीन बंद होने के कारण हंगामा हो गया। जानकारी देते हुए मनजोत सिंह, बसंत थापा, तपन बॉस, नरेश कुमार, बिशन दत्त शर्मा, रवी, महेश, मनीष, अंजू, सुनीता रिया, सिमरन ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे हुए हैं। इसी बीच 9 बजे बैटरी डैड होने के कारण मशीन बंद हो गईं। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।  बूथ के आफिसर सचिन गर्ग ने बताया कि सुबह 9 बजे बैटरी डैड हो गई, इसके बाद दूसरी बैटरी मंगवाई गई मगर वो भी डैड निकली।

इसी बीच मनमीत चावला, भूपेंदर राय, गोपाल कुमार मौके पर पहुंचे और वोटिंग बंद होने के कारण धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि वोटिंग कैंसिल की जाए। करीब दो घंटे के बाद दूसरी बैटरी मंगवाई गई फिर जाकर दोबारा वोटिंग शुरू की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News