Punjab: 13 सीटों पर क‍ितने फीसदी हुआ मतदान और किस जिले में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, Read List

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 06:48 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरे हो गए हैं, जिसे नतीजे अब 4 जून को आएंगे। पंजाब कल हुए चुनावों में जिला गुरदासपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, जोकि 66.67 प्रतिशत रही। इसी तरह से अमृतसर में 56.06 प्रतिशत, खडूर साहिब में 62.55 प्रतिशत, जालंधर में 59.70 प्रतिशत, होशियारपुर में 58.86 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 61.98 प्रतिशत, लुधियाना में 60.12 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 62.53 प्रतिशत, फरीदकोट में 63.34 प्रतिशत, फिरोजपुर में 67.02 प्रतिशत, बटिंडा में 69.36 प्रतिशत, संगरूर में 64.63 प्रतिशत व पटियाला में 63.63 प्रतिशत रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News