Punjab : शादी का झांसा देकर 13 वर्षीय नाबालिगा को ले भागा युवक, परिवार का हाल बेहाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 05:35 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : बेट इलाके के किसी गांव से संबंधित 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी करवाने का झांसा देकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक तथा उसके परिवार के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना मुखी रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने लड़की की मां के बयान के आधार पर बिक्रम सिंह बिक्का पुत्र सज्जन सिंह, हीरा सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, दिलबाग सिंह पुत्र सज्जन सिंह, निरवैर सिंह पुत्र सज्जन सिंह तथा रविंदर सिंह पुत्र निशान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि लड़की की मां ने अपने बयान में बताया है कि 7 जून की दोपहर को बिक्का उसकी लड़की को हीरा सिंह की मदद से कार में बैठा कर उनके देखते ही देखते ले गया। जब उन्होंने उसका पीछा किया वे उसकी बेटी को अपने घर ले गए। जहां उसके परिवार के उक्त आरोपी सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने उसकी बेटी को लौटाने से इन्कार कर दिया और उसे कार में बैठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को बरामद कर वारिसों को सौंप दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News