Punjab By-Election: हलका चब्बेवाल से AAP के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार को मिली बड़ी लीड

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 12:35 PM (IST)

होशियारपुर: होशियारपुर के विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती 15वें राउंड में खत्म हो चुकी है। इस दौरान आप उम्मीदवार इशांक कुमार 28582 लीड से आगे हैं। वहीं बता दें कि 14वें रुझान में चब्बेवाल सीट पर आप उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल 50127 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार 21898  वोटों से और बीजेपी उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल 8184 वोटों से पीछे चल रहे थे।

punjab by election

स्थानीय रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। डिप्टी कमिशअनर-कम-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोमल मित्तल ने यहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। वोटों की गिनती सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी से की जा रही है।

एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतगणना केंद्र के आसपास 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात रहेंगे। बता दें कि चब्बेवाल विधानसभा सीट पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं और 20 नवंबर को हुए मतदान के दौरान 53.43 फीसदी वोट पड़े थे। वोटों की गिनती 15 राउंड में होगी।

विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल से मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार और भाजपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल के बीच माना जा रहा है। इन चुनावों की गिनती के लिए अब आयोग पंजाब के दिशा-निर्देशों में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, जिला चुनाव अधिकारी मैडम कोमल मित्र और एस.एस.पी. होशियारपुर सुरिंदर लांबा की अगुवाई में पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की टीमें भी तैनात की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बच सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News