वोटिंग सैंटर में शादी जैसा माहौल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे मतदाता

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 10:30 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): शहीद कर्नल हरचरण सिंह सेखों मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल दाखा में लोकसभा चुनाव के लिए माडल बूथ, पिंक बूथ और बुजुर्गों के लिए पी.डब्ल्यू.डी. बनाया हुआ है। शादी की तरह टैंट लगा कर स्वागती गेट सजाए हुए हैं। वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं विरासत को उजागर करते हुए आटा चक्की, संस्कृति पार्क की प्रदर्शनी प्रिंसिपल जसप्रीत कौर के नेतृत्व में लगाई गई है। 

PunjabKesari

सभी बूथों के अंदर और बाहर कालीन बिछाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर बी.एल.ओ. गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह और स्वर्ण सिंह द्वारा जहां मतदाताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। वहीं ठंडे मीठे जल की छबील भी लगाई हुई है। वोटिंग का काम सुबह 7 बजे शुरू हो गया। लोग बहुत शांति से अपना वोट दे रहे हैं। वहीं शादी जैसे माहौल में मतदाता सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद ले रहे हैं। 

सुरक्षा के तौर पर पंजाब पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है। मॉडल बूथों के अंदर भी पोलिंग स्टाफ के ए.सी. लगा कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक  20 फीसदी मतदान हो चुका है और मतदाता वोट डालकर काफी खुश हैं। वहीं स्कूल स्टाफ और पोलिंग स्टाफ दिव्यांगों को खुद वोट डालने में मदद कर रहे हैं, जिसकी सराहना की जा रही है। भले ही गर्मी अपना जोर दिखा रही है वहीं वोटर गर्मी की परवाह न करे हुए अपने वाहनों पर वोट डालने आ रहे हैं औरर बड़े चाव से वोट सेल्फी काउंटर पर सेल्फी ले रहे हैं। पहली बार ऐसा प्रबंध देख कर वोटर वाह-वाह कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News