Punjab : 11 करोड़ जीतने के बाद सब्जी वाले ने किया यह बड़ा ऐलान, जीत लिया सभी का दिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:58 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कहते हैं किस्मत कब, कहाँ और किस पर मेहरबान हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ जयपुर के एक आम सब्जीवाले अमित सेहरा के साथ, जो अब 11 करोड़ रुपए की दीवाली बंपर लॉटरी जीतकर रातों-रात करोड़पति बन गए। पर अमित की कहानी को ख़ास बनाता है उनका दिलदार फैसला। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में साथ देने वाले दोस्त की दो बेटियों की शादी के लिए 51-51 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
 
अमित बताते हैं कि वह बठिंडा किसी काम से आए थे, वहीं उन्होंने मज़ाक-मज़ाक में एक लॉटरी टिकट खरीद लिया।
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये टिकट मेरी ज़िंदगी ही बदल देगा। बस किस्मत ने वो कर दिखाया, जो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था,”। उन्होंने कहा — “मेरे दोस्त ने मेरे मुश्किल वक्त में साथ नहीं छोड़ा, अब मैं चाहता हूं कि मेरे अच्छे वक्त में वो और उसका परिवार भी खुश रहे।”उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग कह रहे हैं — “पैसे से अमीर तो बहुत हुए, पर अमित जैसा दिल सबके पास नहीं होता।”
 
बता दें कि 31 अक्टूबर को पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी का ड्रॉ निकला था। पहले इनाम की राशि थी ₹11 करोड़, और भाग्यशाली टिकट अमित सेहरा के नाम निकला। कई दिनों तक बठिंडा की एजेंसी विजेता की तलाश करती रही और अब आखिरकार अमित का नाम सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News