पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदम में पेश होंगे अहम मुद्दे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज 7वां दिन है। विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में लुधियाना-रूपनगर ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए एक्वायर की हुई जमीन के लिए किसानों को मुआवजा न देने के मुद्दा उठाया जा सकता है।  

यह भी पढ़ें : Rain Alert: पंजाब के इन 15 जिलों में  झमाझम बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल...

इसके अलावा पंजाब राज्य चुनाव आयोग संशोधन बिल भी पेश किए जाने की संभावना है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि जिन सदस्यों ने सदन में अपने-अपने इलाके के सवाल लगाए होते हैं, उनमें से बहुत सारे मैंबर गैर-हाजिर हो जाते हैं और समय पहले ही बहुत कम होता है। उन्होंने अपील की है कि शून्यकाल को कम कर प्रश्नकाल का समय बढ़ा लिया जाए। 

यह भी पढ़ें : Punjab में बंद रहेंगी बसें, सफर करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर...

वहीं सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि बैलों की दौड़ पुराने समय के दौरान करवाई जाती थी, जिसे पिछले समय के दौरान कुछ कारणों के चलते रोकना पड़ गया। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में यह दोबारा शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि एक गांव में कई खेलों को मंजूरी मिल जाती है पर दूसरे गांव में मंजूरी नहीं मिलती तो लोगों को लगता है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है। इसके लिए कोई नियम बनाया जाए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News