पंजाब विधान सभा चुनावः लुधियाना में इतने नंबर पर रही कांग्रेस
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 12:48 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जहां कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई है वहीं उसे अब अपना वजूद बचाने की चिंता सता रही है इसके संकेत लुधियाना जिला के हालात देखने से मिलते हैं जहां उसके 8 मौजूदा विधायकों में से एक भी नहीं जीत पाया बल्कि 7 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर आए हैं जिनमें खन्ना से कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली के अलावा समराला से राजा गिल, साउथ से इश्वरजोत चीमा, सेंट्रल से सुरेंद्र डाबर, उत्तरी से राकेश पांडे, गिल से कुलदीप वैद व जगराओं से जगतार सिंह जगगा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ेंः जानिए भगवंत मान से जुड़े कुछ अनकहे-अनसुने किस्से
चार सीटों पर चौथे नंबर पर आए हैं अकाली दल व बसपा के उम्मीदवार
अकाली दल व बसपा की हालत कांग्रेस से भी पतली हो गई है जिसके उम्मीदवार लुधियाना की चार सीटों पर चौथे नंबर पर आए हैं जिसमें साउथ से पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडीया, सेंट्रल से प्रीतपाल सिंह, वेस्ट से पूर्व मंत्री महेशइंद्र ग्रेवाल व उत्तरी से आर. डी. शर्मा का नाम शामिल है यहां तक कि आत्म नगर से हरीश ढांडा का पांचवां नंबर आया है
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान का बड़ा बयान
यह भी है सुखबीर व मायावती के गठजोड़ का रिपोर्ट कार्ड
- हल्का साहनेवाल, शरणजीत ढिल्लों: तीसरा नंबर
- हल्का पूर्वी, रणजीत ढिल्लों: तीसरा नंबर
- रायकोट, बलविंदर संधू : तीसरा नंबर
- पायल, जसप्रीत सिंह: तीसरा नंबर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here