पंजाब vigilance की बड़ी कार्रवाई, सरकारी फंड में घपला करने वाले DDPO को किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40,85,175 रुपये के हेरा फेरी करने के मामले में डीडीपीओ जोकि फतेहगढ़ साहिब में तैनात था और साथ ही कुलविंदर सिंह रंधावा, एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार राज्य चौकसी ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस घोटाले के संबंध में अमलोह के तत्कालीन बी.डी.पी.ओ. विजिलेंस पुलिस स्टेशन पटियाला रेंज में कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत पांच लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपये की सरकारी धनराशि के साथ हेरा-फेरी की है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News