पंजाब में हल्के बादलों ने दी गर्मी से राहत, एक Click में जानें आने वाले दिनों का हाल
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 08:11 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब में गत दिवस चली तेज हवाओं व बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है जिसके चलते गर्मी नियंत्रण में है। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों दौरान पंजाब में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
17 जून को दोआबा, 18 को माझा, दोआबा व पश्चिमी मालवा के इलाके को छोड़कर पंजाब के बाकी हिस्सों में बारिश व तेज हवाएं चलने की सम्भावना है जबकि 20 जून को पश्चिमी मालवा का इलाका शुष्क रहेगा। गत दिवस के मुकाबले आज तापमान में 3.8 डिग्री सैल्सियस की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। राज्य में चंडीगढ़ का तापमान सबसे अधिक 38.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।