बिगड़ा पंजाब का मौसम! सुबह-शाम के घने कोहरे से फूली किसानों की सांसे...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 11:35 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम में अचानक यू-टर्न देखने को मिल रहा। राज्य में शाम ढलते ही  घना कोहरा छा जाता है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। 

पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गई है, जिससे गेहूं उत्पादक अधिक चिंतित नजर आ रहे हैं, क्योंकि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान का असर जहां गेहूं की पैदावार पर पड़ रहा है, वहीं इन दिनों हो रही कोहरा भी गेहूं की पैदावार को प्रभावित कर रही है। कोहरा सब्जियों के लिए भी हानिकारक माना जाता है। बदलते मौसम के कारण किसान और सब्जी उत्पादक चिंतित हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से तेज धूप के कारण लोगों को रात में ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम शुष्क ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। धूप खिलने से तापमान में करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दोपहर तक तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने लगा है, जिससे गेहूं की फसल पर असर पड़ने की संभावना है। गेहूं उत्पादक किसान धर्मवीर साली झिऊर माजरा, सरपंच वरिंदर सिंह ढिल्लों मानकपुर, कुलवंत सिंह नडियाली, केसर सिंह तसोली, जसवीर सिंह खलोड़, तेजिंदर सिंह पुनिया, बंटी सेखां माजरा ने बताया कि इन दिनों गेहूं की फसल में यूरिया खाद व कीटनाशकों आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। गेहूं की वृद्धि के लिए खुला मौसम आवश्यक है, लेकिन बढ़ता तापमान अच्छा नहीं माना जाता है। इससे गेहूं उत्पादन प्रभावित होगा। डर है कि गेहूं का दाना सूख जाएगा और पैदावार कम हो जाएगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News