पंजाब में बारिश के मौसम के चलते नए आदेश जारी! लग गई ये पाबंदियां

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 10:31 AM (IST)

मोहाली (रणबीर): पंजाब में जारी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जिलों में अलग-अलग पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी के तहत जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने नहरों, चोएं (छोटी नदियों), दरियाओं, तालाबों और जल भराव वाले गड्ढों के पास जाने, नहाने तथा मवेशियों को पानी पिलाने या नहलाने पर प्रतिबंध लगाया है।

डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण इन जल स्रोतों में पानी बहुत तेज़ी से बह रहा है और इनका जलस्तर काफी बढ़ गया है। गर्मी के मौसम में लोग, खासकर बच्चे, अक्सर नहरों, चोएं, दरियाओं व तालाबों में नहाने जाते हैं या मवेशियों को पानी पिलाने के लिए ले जाते हैं, जिससे कोई अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है।

सुरक्षा के मद्देनज़र, जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि गांवों के सरपंच चौकीदारों के माध्यम से मुनादी करवा कर इन जल स्रोतों के पास चौकसी बढ़ाएं और ठिकरी पहरे (नाका बंदी) लगवाएं, ताकि लोग इन क्षेत्रों की ओर न जाएं और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News