पंजाब में भारी बारिश और तूफान ने ली Entry, पढ़ें मौसम Update

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:03 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के कई इलाकों में आधी रात से शुरू हुई तेज़ और भारी बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है। दोआबा के कई क्षेत्रों में तेज़ बारिश हुई है और कुछ जगहों पर अब भी घने बादल छाए हुए हैं, जिससे और बारिश की संभावना बनी हुई है।

बारिश के साथ-साथ आए तेज़ तूफान और आंधी ने फसलों और पावरकॉम (बिजली विभाग) को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। बीती रात करीब 1 बजे के बाद आई बारिश ने पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से कुछ समय के लिए जरूर राहत दी है, लेकिन तूफान के कारण बिजली के खंभे गिर गए और बिजली सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।

इसके अलावा किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। भले ही इस समय धान (झोने) की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है, लेकिन इसके साथ आए तूफान के कारण गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। तेज़ आंधी के कारण दुकानों के होर्डिंग बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए। यहां यह बताना भी ज़रूरी है कि मौसम विभाग ने पहले ही पंजाब में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी कर दी थी। पिछले कई दिनों से टांडा और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News