बजने लगे फोन! Jalandhar, Amritsar सहित इन शहरों के लिए चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:18 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

विभाग के अनुसार जिला अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, रूपनगर, एस.बी.एस. नगर (नवांशहर), तरनतारन और मोहाली शामिल है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ कुछ जगहों पर जलभराव और बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। आपात स्थिति में 112 पर कॉल करें।

कहा जा रहा है कि राज्य में 9 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश की सूचना मिली है, जबकि 10 अगस्त से मानसून फिर से सक्रिय होगा। 10 अगस्त को राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें, तो पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, जिससे तापमान अब सामान्य स्तर के करीब पहुंच गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News