Punjab Weather: पंजाब के इन जिलों में Yellow Alert, जानें अपने शहर का हाल..
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 01:26 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बताया जा रहा है कि जिला फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के बीच भारी बारिश की संभावना है। उधर, आने वाले एक हफ्ते तक चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है, लेकिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के डॉयरक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक पश्चिमी हवाएं सक्रिय है, जिसका असर देखने को मिलेगा. बारिश के बाद तापमान कम हो जाता है, लेकिन जैसे ही सूरज चमकता है तो तापमान बढ़ जाता है, इसलिए तापमान 30 से 34 डिग्री के आसपास ही रहेगा।