Weather: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर जारी किया Alert

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 02:00 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 13-14 और 15 अगस्त कर बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे  पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि  माझा, दोआबा और पूर्वी मालवे में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है और 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य के लिए रैड अलर्ट जारी किया है। 

हिमाचल में बारिश ने बढ़ाई पंजाब की चिंता
उधर, हिमाचल में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने पंजाब की चिंता बढ़ा दी है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को भाखड़ा बांध का जल स्तर 1672.75 फुट दर्ज किया गया। भाखड़ा का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 6 फीट नीचे है, जिससे पंजाब की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है।

होशियारपुर में अलर्ट जारी
भाखड़ा से पानी छोड़े जाने की घोषणा के बाद होशियारपुर के डी.सी. ने अलर्ट जारी कर दिया है। सतलुज के किनारों और निचले क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पौंग डैम से सुबह 8 बजे पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास के तटों और निचले इलाकों को भी सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News