पंजाब में होने जा रहा बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने 22 ताखीख तक दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश से जहां मौसम ठंडा हो गया था, वहीं अब तापमान बढ़ने की आशंका है और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 22 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और धूप रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी। 

weather alert in 5 districts of punjab

विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ अब लगभग खत्म हो चुका है, जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 

पंजाब में कम बारिश चिंता का विषय
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में पिछले साल के मुकाबले कम बारिश हुई है। बारिश के लिहाज से यह साल चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है। मार्च के पहले 15 दिनों में पंजाब में 46 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News