Punjab में लगातार होगी बारिश! जानें मौसम की ताजा Update
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:04 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आने वाले दिनों में पंजाब के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और 18 और 19 सितंबर को पंजाब के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
आई.एम.डी. से मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में खास तौर पर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जैसे जिलों में भी बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली, जिससे दिन के समय ठंडी हवाएं चलीं। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने 18 और 19 सितंबर को चंडीगढ़ में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए फसलों की देखभाल करें और खेतों में पहले से आवश्यक प्रबंध कर लें ताकि नुकसान से बचा जा सके।इसके बाद 20 और 21 सितंबर को पंजाब में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से इन दो दिनों के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।