पंजाब में आज शाम भारी बारिश! IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पश्चिमी मानसून के पीछे हटने के बावजूद, उत्तर भारत में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश जारी है। मंगलवार शाम को पंजाब, चंडीगढ़ में  बहुत तेज बारिश हुई, जिससे जहां आम जीवन प्रभावित हुआ वहीं सुबह-शाम की ठंड का अहसास शुरू हो गया है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग  (IMD) ने आज शाम को फिर से तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। विभागका कहना है कि आज शाम जोरदार बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

अगर हम मौसम विभाग के बीत दिन के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश पटियाला जिले में 50 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, मोहाली में 48 मिमी, लुधियाना में 31 मिमी, अमृतसर में 20.6 मिमी, पठानकोट में 19 मिमी, बठिंडा में 20.6 मिमी, रोपड़ में 36.5 मिमी और गुरदासपुर में 16.7 मिमी बारिश हुई। फतेहगढ़ साहिब, मोगा, होशियारपुर और कपूरथला में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।  

बारिश के कारण पंजाब में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है। पिछले 2-3 दिनों की लगातार बारिश से तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट आई है। लगातार बारिश ने ठंड के संकेत और तेज कर दिए हैं। मौसम विभाग ने इस साल भारत में कड़ी सर्दी की संभावना पहले ही जताई थी, जिसे ला नीना की सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही मौजूदा समय में पठानकोट, पटियाला, चंडीगढ़, जालंधर में तापमान आम दिनों से 8 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News