पंजाब में होने लगी ओलावृष्टि, जानें कैसा रहेगा मौसम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:13 PM (IST)
जालंधर/लुधियाना : पंजाब में आज दोपहर अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। कई इलाकों में जहां सुबह से बादल छाए हुए थे। वहीं आज जालंधर और लुधियाना जिलों के कुछ इलाकों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। इसके साथ कई जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है। आज दोपहर हुई ओलावृष्टि बहुत तेज नहीं थी पर इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पंजाब में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इसके बाद आज बादल छाए हुए हैं और जोरदार बारिश आ सकती है। मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मलेरकोटला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कल भी कई जिलों मे बारिश के आसार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here