Weather Update: भीषण गर्मी से पंजाब को मिलेगी राहत, 3 दिनों के लिए जारी हुआ ये Alert
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 07:36 AM (IST)

पंजाब डेस्क: मई महीने में सोमवार को पंजाब में पारा रिकार्ड 45 डिग्री सैल्सियस के पार पहुंच गया। भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। हालांकि जल्द ही लोगों को राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगवलवार (23 मई) से पंजाब में 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब के अधिकतर हिस्सों में तेज गरज और बिजली के साथ बारिश होगी। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान पटियाला का 45.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। ज्यादातर जिलों में तापमान 42 डिग्री सैल्सियस से अधिक रहा।