पंजाब में आने वाले दिनों दौरान बदलेगा 'मौसम', किसानों को दी गई ये खास सलाह

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 02:58 PM (IST)

लुधियाना: उत्तर भारत में लगातार मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ़्ते दौरान पंजाब भर में लोगों को तीखी गर्मी का सामना करना पड़ा। इन दिनों दौरान गर्म हवाएं भी चलतीं रही। 

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी मौसम विभाग की सहायक विज्ञानी डा. कुलविन्दर कौर ने बताया कि राज्य में 16 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक तेज़ हवाएं चलेंगी और इसके साथ ही बारिश पड़ने की भी संभावना है, जिसके साथ मौसम में काफ़ी बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार गर्म हवाएं चल रही थीं, उससे भी लोगों को थोड़ी -बहुत निजात मिलेगी। डा. कुलविन्दर कौर ने कहा है कि पिछले दिनों में लू चलने से तापमान में वृद्धि दर्ज किया गया। लुधियाना में पिछले दिनों का पारा 35 डिग्री से लेकर 38 डिग्री तक रहा है।

किसानों को दी गई ख़ास सलाह
डा. कुलविन्दर कौर ने कहा कि इस दौरान किसान यह ख़ास ध्यान रखें कि वह इन दिनों में गेहूं की कटाई न करें क्योंकि खेतों में कटी हुई गेहूं का खड़ी फ़सल की अपेक्षा अधिक नुक्सान होता है। इस कारण यदि किसी ने गेहूं काट कर रखी है तो वह भी ज़रूर इसे सुरक्षित स्थानों पर संभाल लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News