Punjab : दवाई लेने गई थी पत्नी और बेटी, नाले में से बरामद हुआ महिला का शव
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:56 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): 12 अगस्त को श्री कीरतपुर साहिब-रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास, एक पानी के नाले से एक अज्ञात महिला का शव नग्न अवस्था में मिला। महिला की पहचान हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति निवासी राम सिंह की पत्नी सपना कुमारी के रूप में हुई। सपना कुमारी अपने पति राम सिंह और 2 बच्चों के साथ एक ढाबा चलाती थी। राम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है।
पुलिस ने राम सिंह के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। महिला का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल रूपनगर में डॉक्टरों के पैनल ने किया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
राम सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सपना कुमारी 4 अगस्त को अपनी 3 साल की बेटी अधविका के साथ दवाई लेने के लिए कुल्लू गई थी। उसके बाद से दोनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया था। 13 अगस्त को उसके बड़े भाई ने फेसबुक पर मिली एक तस्वीर भेजी, जिसकी पहचान राम सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में की।
इस बीच, सपना कुमारी की 3 साल की बेटी अधविका अभी भी लापता है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जतिन कपूर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी, हत्या का केस दर्ज नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की पूरी कोशिश करेगी।