Punjab : पति के सामने छिन गई पत्नी की जान, हादसे से इलाके में सनसनी

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:24 PM (IST)

दसूहा (झावर): टैंकर नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार दसूहा थाने के जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए अपने बयान में निर्मल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी झिंगड कला, थाना दसूहा ने बताया कि मैं अपनी पत्नी सर्वजीत कौर के साथ अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 07 बीसी 7276 पर गांव भटोलियां संस्कार से अपने गांव आ रहा था।

जब मैं दसूहा थाने के सामने मुख्य सड़क पर पहुंचा तो एक टैंकर नंबर जे.के. 02 डीपी 9144, जिसको सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र बाबू राम चला रहा था ने बहुत तेज गति से और बिना चेतावनी दिए, लापरवाही से मेरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मेरी पत्नी सड़क के बीचोंबीच गिर गई और टैंकर का टायर मेरी पत्नी के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। जांच अधिकारी ए.एस.आई. राकेश कुमार ने टैंकर चालक सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र बाबू राम निवासी गुड़ा कलियाल, थाना रामगोर, जिला काठा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News