पंजाब के युवको का मनाली में पड़ गया पंगा, हिमाचल पुलिस ने कसा शिकंजा
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:07 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के युवको का हिमालचल में विवाद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भिंडरावाला का झंडा लगाकर मनाली पहुंचे पंजाब के युवको को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और उनके झंडे उतरवा दिए गए। पुलिस की तरफ से दो बाइक चालको के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
वही झंडा उतार रहे एक समाजसेवी को बाइक चालक द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि युवको को गिरफ्तार किया जा सकता है। वही पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 बाइक चालकों के चालान भी काटे हैं।