मां से ज़िद करके गया विदेश, बेगानी धरती पर घटा दिल दहला वाला हादसा

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 11:24 AM (IST)

गोराया (मुनीश): मां द्वारा विदेश जाने से रोकने के बावजूद अपने परिवार का कर्जा उतारने और रोजगार की तलाश में विदेश गए एक नौजवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। उक्त नौजवान की मौत उसके परिवार के लिए एक पहेली की तरह बनी हुई है, जिनको अपने बच्चे की मौत पर यकीन नहीं आ रहा लेकिन पारिवारिक सदस्यों को उसके साथियों ने बताया कि उनके लड़के की मौत कंपनी में काम करते वक्त फोर्कलिफ्ट मशीन के नीचे आने से हुई है। 

गोराया के गांव लुहारा के 21 वर्षीय नौजवान सौरव कुमार पुत्र राज कुमार के बड़े भाई शमी कुमार ने बताया कि वह पिछले 14 महीनों से दुबई में काम करता था। उसको उसके छोटे भाई की मौत की खबर जब मिली तो वह वापिस अपने गांव आ गया। उन्होंने बताया कि वह 3 भाई हैं और सौरव सबसे छोटा था, जोकि 3 महीने पहले 28 जुलाई को एक लाख रुपए उधार लेकर गया था, जहां जा कर वह तारों की पैकिंग के काम में लग गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता की पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनकी मां दलवीर कौर मिड-डे-मिल वर्कर है। उन्होंने आगे बताया कि 25 अक्तूबर को उनको सौरव की मौत की खबर मिली है। उसकी एक सड़क हादसे दौरान मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News