Photos: जब विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ पंजाबी लड़का बेचने लगा Gol Gappe

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 12:30 PM (IST)

कुराली: पंजाब के नौजवान विदेश में जाकर दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं। ऐसा ही कुराली का एक युवक पैसे कमाने के लिए दुबई गया था, लेकिन अब विदेश में अपनी करोड़ों की नौकरी छोड़कर इस हैंडसम युवक ने गोल-गप्पे की रेहड़ी लगा ली है।

PunjabKesari

युवक ने बताया कि उसने 5 साल तक दुबई में ट्रक ड्राइवर की नौकरी की और उसकी सैलरी करीब डेढ़ लाख थी लेकिन उसे सब्र नहीं था क्योंकि वह घर से दूर था। इसलिए वह अपनी लाखों की नौकरी छोड़ कर पंजाब वापिस लौट आया।

PunjabKesari

अब उसने कुराली सब्जी मंडी नजदीक गोलगप्पे की रेहड़ी लगाई है और 10 रुपए के चटपटे गोलगप्पे बेच रहा हैं, जिसे लोग बड़े शौक से खा रहे हैं। युवक का कहना है कि जो लड़के विदेश जाते हैं, अगर वे यहां रहकर ही मेहनत करें तो अच्छी रोजी-रोटी यहां भी कमा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News