पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर, इस दिग्गज डॉयरेक्टर का निधन
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी इंडस्ट्री में इस समय गम का माहौल है। दिग्गज डॉयरेक्टर सुखदीप सिंह सुखी का निधन हो गया है।
बता दें कि सुखी ने "इश्क ना होवे रब्बा" सहित कई फिल्में और गीत डायरेक्ट किए है।