बाढ़ के बाद पंजाबियों पर मंडराया एक और खतरा, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:44 PM (IST)

मोहाली (रणबीर): बाढ़ के बाद पंजाब वासियों के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि बाढ़ के पानी में सांप के काटने का डर बढ़ जाता है। सांप के काटने के इलाज के लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध हैं, जहां मरीजों का इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जाता है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में इंसानों को सांप के काटने की घटनाएं आम हैं। सांप के काटने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि मरीज को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाना चाहिए।

पंजाब में कई प्रकार के विषहीन सांपों के अलावा कॉमन करेट, रसल वाइपर और कोबरा जैसे जहरीले सांप भी पाए जाते हैं। ये सांप बहुत जहरीले होते हैं, इसलिए इनके काटने के बाद बिना देर किए इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सांप के काटने के बाद, तथाकथित तांत्रिकों/बाबाओं या झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने के बजाय अस्पताल जाना चाहिए, क्योंकि इन तथाकथित तांत्रिकों/बाबाओं/साधकों के पास सांप के काटने से बचाव का कोई चिकित्सीय उपचार नहीं होता, बल्कि कई बार ये मरीज की हालत को और गंभीर बना देते हैं और कई बार समय पर इलाज न मिलने से मरीज की जान भी चली जाती है।

70 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते: डॉ. जैन

सांप के डंक की पहचान और बचाव के कुछ सुझाव देते हुए, डॉ. जैन ने कहा कि अगर सांप काट ले, तो सबसे पहले शरीर के संबंधित हिस्से पर काटने के निशान को देखने की कोशिश करें ताकि यह निश्चित रूप से पता चल सके कि सांप ने काटा है। मरीज का हौसला बढ़ाएं और उसे बताएं कि लगभग 70 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते, इसलिए हो सकता है कि उसे किसी जहरीले सांप ने न काटा हो। काटे हुए हिस्से को उसी तरह सहारा दें जैसे आप शरीर के किसी टूटे हुए हिस्से को देते हैं, ताकि उसे इस्तेमाल या हिलाया न जा सके, लेकिन सहारे को इतना कसकर न लपेटें कि रक्त की आपूर्ति बंद हो जाए।

मरीज को दौड़कर या गाड़ी चलाकर अस्पताल नहीं जाना चाहिए। सांप के काटने वाली जगह से जूते, घड़ियां, गहने या कपड़े उतार दें। काटने वाली जगह को खरोंचने की कोशिश न करें और सांप को मारने में समय बर्बाद करने के बजाय, मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं। किसी भी जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है या 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई जा सकती है। सांप के काटने के लक्षणों में दर्द, सूजन, चोट के निशान, काटने वाली जगह से खून आना, सांस लेने में तकलीफ़, निगलने और बोलने में तकलीफ, गर्दन की मांसपेशियों में कमज़ोरी, सिर उठाने में तकलीफ़, कान, नाक, गाल या किसी अन्य जगह से खून आना आदि शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News