6 रुपए में चमकी पंजाबी की किस्मत, कुछ ही पलों में हुआ मालामाल
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क : किस्मत कब पलटी मार जाए किसी को नहीं पता। एक बार फिर 6 रुपए ने एक व्यक्ति को मालामाल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 6 रुपए की खरीदी लॉटरी से व्यक्ति का 45 हजार रुपए का ईनाम निकला है।
विजेता गुरमीत सिंह जिला फाज्लिका के अबोहर का रहने वाला है, जिसने रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लॉटरी सेंटर से लॉटरी खरीदी थी। बताया जा रहा है कि, गुरमीत सिंह ने रविवार को 10 बजे अपने बच्चों के साथ लॉटरी का टिकट खरीदा था। इसी बीच दोपहर को उसे ईनाम निकलने की सूचना भी मिल गई, जिससे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लॉटरी विजेता गुरमीत सिंह ने बताया कि वह एक प्राइवेट दुकान पर काम करता है। पत्नी के कहने पर ही उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उनका 45 हजार रुपए का ईनाम निकला है। इस दौरान विजेता गुरमीत सिंह ने सभी लड्डू भी बांटे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here