पंजाबी सिंगर Deep Dhillon ने लिया बड़ा फैसला, फैंस के साथ शेयर की ये Post
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 07:35 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक दीप ढिल्लों और जैस्मीन की कुछ दिन पहले ब्रैंपटन में चोरों द्वारा गाड़ी तोड़ी गई थी, जिसकी वीडियो दीप ढिल्लों ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी।
अब दीप ढिल्लों ने अपने चाहने वालों के साथ एक नई पोस्ट सांझी की है। इस पोस्ट में दीप ढिल्लों द्वारा लिखा गया है कि वह कनाडा में अपना घर बेचकर पक्के भारत आने लगे है।
ढीप ढिल्लों ने लिखा, लो जी असी घर वेच के आऊन लगे हां पक्के India... अगर किसी ने लेना हो तो संपर्क करना। बता दें कि दीप ढिल्लों की इस पोस्ट पर लोगों द्वारा कमैंट किए जा रहे है, जो उनके इस फैसले को सही बता रहे है।