Punjab : राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सामने आया यह Punjabi Singer, लोगों पर जमकर निकाली भड़ास
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 05:11 PM (IST)
पंजाब डैस्क : राज्य में बढ़ रहे वातावरण प्रदूषण को लेकर पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल भी आगे आ गए है। लुधियाना में शो के दौरान कंवर ग्रेवाल पटाखे चलाने वालों पर खूब बरसे। कंवर ग्रेवाल ने कहा कि दीवाली और गुरुपर्व के मौके पर लोगों ने जमकर पटाखे चलाए, जिस कारण राज्य में वातावरण प्रदूषण का लेबल बढ़ गया और आज हर तरफ धुआं ही धुआं हुआ हुआ पड़ा है, जिस कारण दमा और कैंसर जैसे रोग फैल रहे हैं।
ग्रेवाल ने कहा कि हमें तो यह बताते हुए भी शर्म आती है, जब कोई हमसे पूछता है कि आप पंजाब से आए हो। एक तरफ जहां राज्य में लोगों ने दीवाली के मौके पर पटाखे चलाने की वजह से प्रदूषण बढ़ा तो वहीं रहती कसर गुरुपर्व के मौके पर लोगों ने पूरी कर दी। गुरुपर्व के मौके पर भी लोगों ने पटाखे चलाने से गुरेज नहीं किया और जमकर आतिशबाजियां व पटाखे चलाए। अब आने वाले समय में क्रिसमिस आएगा, तो फिर से यही हाल देखने को मिलेगा। और यह सब करने के बाद हम सरकार दो इसके लिए दोषी ठहराते हैं। ग्रेवाल का कहना है कि इसमें सरकार का कोई दोष नहीं, हम सब लोग ही इसके लिए जिम्मेदार हैं।