"तैयारी कर ले पुत्त, तेरा Time आ गया", Punjabi Singer को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ी हलचल
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायक मनकीरत औलख को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली हैं।
जानकारी के अनुसार गायक को धमकी भरे मैसेज एक विदेशी नंबर से भेजे गए है। मैसेज में लिखा गया – "तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया है। चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, पुत्त, तेरा नंबर लगना ही है। ये मत सोचना कि धमकी का मज़ाक है, देख क्या होता है तेरे साथ। इस धमकी को हल्के में मत लेना।"
गौरतलब है कि गायक को पहले भी धमकी मिल चुकी है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी दविंदर बंबीहा की ओर से मनकीरत को धमकी दी गई थी। यह धमकी उस समय आई थी जब बिश्नोई और उसके साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मई 2022 में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद मनकीरत ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी।