कोरोना की मार, रोजी-रोटी के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हुए ये पंजाबी सिंगर

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना महामारी के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन ने जहां अर्थव्यवस्था को भारी धक्का पहुंचाया वहीं गरीब व्यक्ति की कमर ही तोड़ कर रख दी है। लॉकडाउन के कारण उपजे आजीविका संकट ने पंजाब के गायकों को भी सब्जी बेचने के लिए मजबूर कर दिया है। 

PunjabKesari

कुछ ऐसी ही कहानी है पंजाब के अमृतसर के एक गांव में रहने वाले गायक जोड़े जीत कोटली और उसकी पत्नी प्रीत कोटली की, जो शादियों और मेलों में जाकर गाते थे और अपने परिवार का गुजारा करते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण यह गायक जोड़ी सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रही है। 

PunjabKesari

हाल ही में इस जोड़ी ने गाने के जरिए चाइना को सीधे तौर पर चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इन्हें पता चला कि चीन द्वारा भारत के सैनिकों को शहीद कर दिया गया है तो इन्होंने गीत के जरिए देश के उन शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी है, जिसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News