वित्तीय संकट में घिरी पंजाबी यूनिवर्सिटी, पंजाब सरकार से की विशेष पैकेज की मांग

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 12:50 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर प्रो. अरविंद ने पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ विशेष मुलाकात करके पी.यू .को बचाने के लिए विशेष वित्तीय पैकेज की गुहार लगाई है। इस मीटिंग में यूनिवर्सिटी की वित्तीय समस्या के साथ अकादमिक माहौल निर्माण के साथ जुड़े विभिन्न पहलू इस मीटिंग में विचार किए गए। उल्लेखनीय है कि हाल में पंजाब सरकार द्वारा पेश किए गए अपने बजट में यूनिवर्सिटी की 200 करोड़ रुपए की वार्षिक ग्रांट के बजट में शामिल किए जाने से अलावा यूनिवर्सिटी के समूचे कर्जे के निपटारे के लिए अलग तौर पर विचार किए जाने का ऐलान किया था। प्रो. अरविंद द्वारा इस संबंधी भी पंजाब सरकार का विशेष धन्यवाद किया गया और यूनिवर्सिटी के कर्जें की अदायगी संबंधी जल्दी विचार किए जाने के बारे में कहा। उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा हाल में जारी किए गए एक पत्र में सभी संकेत बोर्ड पर पंजाबी भाषा में सूचनाएं लिखे जाने को यकीनी बनाए जाने संबंधी लिखा गया था।

पंजाब सरकार के इस फैसले को अमली रूप देने संबंधी जरूरी कदम, जरूरी जागरूकता व इस दिशा में आने वाली संभावी समस्याओं और चुनौतियों बारे बातचीत की गई। गुरमीत सिंह मीत हेयर उच्च शिक्षा के साथ-साथ भाषा, खेलों और युवक सेवाओं के भी मंत्री हैं। उन्होंने वातावरण के साथ जुड़े मसलों संबंधी चर्चा की और प्रो. अरविंद ने पजाबी यूनिवसिटी की पहलकदमियों में पंजाब का वन, जीव, जंत, संतुलन दोबारा बाहली केंद्र स्थापित करने का विशेष जिक्र किया। मीत हेयर ने इस बात पर दिलचस्पी दिखाई और चिंता जारी कि की पंजाब का अपना पानी है, जिसको अब नुक्सान हो रहा है। प्रो. अरविंद ने बताया कि यह केंद्र जहां पंजाब के मुकामी प्रसंग में विभिन्न पहलुओं से गतिविधियां कर रहा है, वहीं आलमी जलवायु तबदीलियों तथा चुनौतियों के बारे में विभिन्न कार्य कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री ने विशेष तौर पर इस केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से सहयोग की जरूरत पर जोर दिया।

गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने विभाग खेलों के क्षेत्र बारे भी विचार-विमर्श किया और पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेलों में योगदान की प्रशंसा की और अपनी पुरानी सांझ की याद सांझी की। राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफ्फुलित किए जाने संबंधी पंजाब सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों तथा यूनिवर्सिटियों द्वारा इसमें निभाई जाने के लिए भूमिका बारे भी विचार-विमर्श किया गया। पंजाब सरकार और पंजाबी यूनिवर्सिटी की आपस में सांझ बनाने की विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा में उपरोक्त तमाम नुक्ते विचारे गए। उच्च शिक्षा मंत्री ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में नई पहलकदमियों की गुंजाइश ढूंढने की बात पर जोर दिया।

इस दौरान बातचीत के दौरान गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी के सभी मसलों में हर संभव हिमायत किए जाने बारे भरोसा दिलाया गया। आखिर में वाइस चांसलर प्रो. अरविंद द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का एक सैट गुरमीत सिंह मीत हेयर को भेंट किया गया। मीटिंग में प्रो. अरविंद ने कहा कि उच्च शिक्षा और खेल मंत्री का पंजाबी यूनिवर्सिटी में यकीन यह उम्मीद जगाता है कि यह संस्थान तरक्की के रास्तों पर आगे बढ़ने वाला है तथा इसके मुश्किल भरे दिन खत्म होने वाले हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News