Canada में लापता हुई पंजाब की लड़की, चिंता में मां-बाप, Shocking मामला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 01:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा के शहर सरी से पिछले 5 दिनों से लापता पंजाबी महिला की तालाश में जुटी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने लोगों से मदद मांगी है। 28 वर्षीय नवदीप कौर को अंतिम बार 22 फरवरी  रात 10.30 बजे सरी की 123 स्ट्रीट के 7800 ब्लॉक में देखा गया था। 

PunjabKesari

नवदीप कौर की तस्वीर जारी करते आर.सी.एम.पी. ने बताया कि उसका कद करीब 5 फीट 5 इंट और वजन 57 किलो है।  उसके बाल लंबे और काले जबकि आंखों का रंग भूरा है। नवदीप कौर का परिवार उसके लिए चिंतित है, जिसके लापता होने के हालात अभी भी अस्पष्ट है। 

Weather: पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में Yellow Alert

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास नकदीप कौर के पता ठिकाने के बारे कोई जानकारी है तो वह आर.सी.एम.पी. के अफसरों से संपर्क करें। गुप्त तरीके से जानकारी देने के लिए क्राइम स्पोर्ट्स के साथ 1800 222 टिप्स पर कॉल की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News