आरपीएफ के सभी कर्मचारियों को किया क्वारंटाइन, पोस्ट को भी किया सील

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:42 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और आरएसपीएफ के सभी कर्मचारियों को चौकसी कारण क्वारंटाइन कर दिया गया है। दिल्ली से स्टाफ के साथ आए कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद 18 ओर कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया, जिस कारण कुछ कर्मचारियों ने रेलवे के अफसरों को इंस्पेक्टर अनिल कुमार के खिलाफ शिकायत भी की परन्तु इंस्पेक्टर ने अपने पर लगे सभी दोषों का खंडन किया। 

सूत्रों का कहना है कि रेलवे के अफसरों ने कर्मचारियों की शिकायत का नोटिस लेते हुए आरपीएफ के कुछ लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद करीब 50 मुलाजिमों को क्वारंटाइन कर दिया। उस के बाद आरपीएफ पोस्ट को भी सील कर दिया जिससे कोई केस अधिक न हो। जबकि अफसरों ने सुरक्षा को देखते हुए दूसरे रेलवे स्टेशनों से कर्मचारियों को मंगवा कर ड्यूटी पर तैनात किया है। सूत्रों का यह भी मानना है कि मुलाजिमों की तरफ से गई शिकायत कारण ही ज़्यादातर लोग क्वारंटाइन हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News