स्कूलों में होने जा रहा Quiz Competition,इस तारीख तक करा सकते हैं Registration

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 12:59 PM (IST)

लुधियाना, (विक्की): WWF-India's Wild Wisdom Global Challenge 2024 में भाग लेने संबंधी खबर सामने आई है। डब्लयू-डब्लयू- एफ- इंडिया की तरफ से वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज 2024 चलाया जा रहा है। इस साल चैलेंज के अधीन क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसका थीम "The Ultimate Scaly Survivalists" है। इस प्रतियोगिता में 6 वीं से 9वीं क्लास के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए सिर्फ स्कूल ही https://academy.wwfindia.org/wildwisdom/ लिंक के जरिए 31 जुलाई, 2024 तक रैजिस्ट्रेशन कर सकता है। इस प्रोग्राम में विघार्थी पर्सनली रैजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के लिए कोई रैजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। 

रैजिस्ट्रेशन के बाद WWF-India की तरफ से तैयारी के लिए डिजीटल सामग्री भी भेजी जाएगी और भाग लेने वाले या जीतने वाले विघार्थियों को सर्टिफिकेट या ट्रॉफियां भी दी जाएगी, इसके साथ ही उन्हें नेशनल पार्क घूमने का मौका भी दिया जाएगा। यह प्रोग्राम विघार्थियों को जीव-जन्तुओं की संभाल के लिए प्रेरित करेगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

PunjabKesari

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News