आर.टी.ए. दफतर में मुलाजिमों की गैर-हाजरी से आम लोग परेशान, मची हाहाकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 09:08 PM (IST)

लुधियाना (राम/मोहिनी): अक्सर अपनी लापरवाहियों से चर्चा में रहना वाला रिजनल ट्रांसपोर्ट दफ्तर, जो जिले में पब्लिक डीलिंग मामले में एक प्रमुख सरकारी कार्यालय है, आज वहां स्टाफ की अनुपस्थिति की वजह से काम करवाने आई आम जनता को दरवाजों पर ताले लगे मिले। लोगों ने सरकार बदलने के बाद सी.एम. भगवंत मान से उम्मीद रखी थी कि जनता के सरकारी दफतरों के कामों में तेजी आएगी, लेकिन सरकार की इस साख को जिले में नीचे गिराने का काम सबसे ज्यादा आर.टी.ए. विभाग ही कर रहा है। बीते मंगलवार और आज आर.टी.ए. विभाग के क्लर्कों के दफतरों में लगातार दो दिन से ताले लगे मिल रहे हैं और कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद है, जिस वजह से आर.सी., अप्रूवल व अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों की फाईलें कथित रूप से लटकाई जा रही हैं, जिससे अपनी दिहाड़ी तोड़कर काम करवाने आने वाले लोग परेशान होकर वापिस जा रहे हैं। आज जब मीडिया मौके पर पहुंचा तो परेशान लोगों ने दफतर का हाल दिखाते हुए बताया कि कर्मचारी बहाने बनाकर निकल जाते और घंटों दफतर बंद रखते हैं, जिसके चलते उनके काम नहीं हो पाते। जबकि चालान भुगतने आए लोगों की भी भारी भीड़ लगी रहती है।

हैल्प डैस्क बना सफेद हाथी
दूसरी ओर विभाग का हैल्प डैस्क जिसे आम लोगों की सेवा के लिए खोला गया है, वहां भी कोई नहीं बैठा होता, जिससे लोगों को हैल्प डैस्क से भी खाली हाथ लौटना पड़ता है। चर्चा है कि नये आर.टी.ए. की नियुक्ति के बाद ही हालात में कोई सुधार होगा या नहीं, इस पर भी संशय बना है, क्योंकि गत दिनों पिछले आर.टी.ए. नरिन्द्र सिंह धालीवाल एक कथित रिश्वतकांड के मामले में जेल में है, जिसके चलते स्टाफ में विजीलैंस का खौफ छाया रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News